#2 क्रिस गेल
क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है, उनके खेलने का अंदाज इतना लाजवाब है कि उन्हें यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाना जाता है। क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2013 के दौरान उन्होंने इस टीम की ओर से 16 मैचों में 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 708 रन बनाए थे। जिसमें उनका 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। यही नहीं क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में ही पुणे वॉरियर्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी पारी भी खेली थी, उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 17 छक्के शामिल थे।
#1 माइक हसी
इस लिस्ट में पहला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज माइक हसी का, जिन्होंने आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 17 मैचों में 129 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 733 रन बनाए थे। माइक हसी ने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया था। उनके इन रनों में 17 छक्के और 81 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 6 अर्धशतक भी मारे थे।