Top 5 Batters with most runs in Border-Gavaskar Trophy: नवंबर महीने पर भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के दौरे पर जाएगी। पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट से होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज की अहमियत को जानते हैं और उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। दोनों क्रिकेट बोर्ड सीरीज से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने में जुटे हैं।
तमाम क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमों के कई बल्लेबाजों का रिकॉर्ड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लाजवाब रहा है और उन्होंने निरंतर रन भी बनाए हैं। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इन 5 बल्लेबाजों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
5. माइकल क्लार्क
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पांचवें स्थान पर काबिज हैं। क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2004 से 2014 के बीच 22 मुकाबले खेले और 40 पारियों में 53.92 की औसत से 2049 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले।
4. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ की गिनती टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज के तौर पर होती है। द्रविड़ ने 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2143 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक जमाए, जिसमें 233 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।
3. वीवीएस लक्ष्मण
दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। लक्ष्मण ने 29 मुकाबलों की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक निकले। लक्ष्मण के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो वो 281 रन रहा।
2. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना बेहद पसंद था। शायद यही वजह है कि टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमाल का है। पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े।
1. सचिन तेंदुलकर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान 241* रन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।