आईपीएल 2024 (IPL) में कई सारे विदेशी बल्लेबाजों के अलावा भारतीय बल्लेबाज भी जमकर रन बना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जो काफी धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। वो इस सीजन सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सुनील नारेन, हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। अभिषेक ने 12 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए और अपनी टीम को काफी जबरदस्त शुरुआत दी।
अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट रहा है सबसे बेहतरीन
इस धुआंधार बल्लेबाजी के बाद अभिषेक शर्मा ने स्ट्राइक रेट के मामले में सबको पीछे कर दिया। जिन भी बल्लेबाजों ने अभी तक इस सीजन कम से कम 50 गेंद का सामना किया है, उनमें अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है। वो 217.56 के स्ट्राइक रेट के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारेन 206.15 के स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स के एक और बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं जिन्होंने अभी तक 203.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ही ट्रैविस हेड ने 180.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं। उन्होंने अभी तक 175.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस टार्गेट को सनराइजर्स ने आसानी से 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सीएसके को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।