Indan bowlers Top-5 Spells in Test at Lord's: वर्तमन में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां इंग्लिश टीम और भारतीय टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज का आगाज लीड्स में खेले गए टेस्ट से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, एजबेस्टन में हुए टेस्ट में भारतीय टीम ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को 336 रनों से करारी शिकस्त दी और सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी।
लॉर्ड्स में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो उसने इस मैदान पर अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 12 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 3 मैचों में मेन इन ब्लू ने जीत हासिल की है और 4 मैच ड्रा रहे हैं। इनमें से दो जीत भारत ने पिछले तीन मैचों में दर्ज की हैं, जो इंडियन फैंस के लिए अच्छी खबर है। लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैचों में कई भारतीय गेंदबाजों ने गेम-चेंजिंग स्पेल दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 स्पेल के बारे में जानेंगे।
लॉर्ड्स में टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों द्वारा किए गए 5 बेस्ट स्पेल
5. आरपी सिंह, 2007
इंग्लैंड में भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी। सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में हुआ था, जो ड्रा हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में आरपी सिंह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। उन्होंने पंजा खोलते हुए इंग्लैंड को 282 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।
4. भुवनेश्वर कुमार, 2014
2014 में हुए टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर जीत दर्ज की थी, तो उसमें भुवनेश्वर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद, भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट में भिड़ने के लिए क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में पहुंचे।
भारत ने पहले खेलते हुए 295 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 319 रन तक पहुंच पाई। इस पारी में सबसे अधिक विकेट भुवनेश्वर ने लिए थे। उन्होंने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 342 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 319 रन का टारगेट रखा, जिसका पीछा करते हुए मेजबान 223 रन पर ऑलआउट हो गए। इस तरह भारत ने 95 रन से मैच जीता था।
3. मोहम्मद सिराज, 2021
लॉर्ड्स के आगामी मुकाबले में मोहम्मद सिराज की भूमिका काफी अहम रहेगी। पिछली बार जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेला था, तब सिराज ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की पहली इनिंग में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में सिराज ने सिर्फ 32 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनके इस कमाल के प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 120 रन पर ढेर हो गई थी।
2. चेतन शर्मा, 1986
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा 1986 में लॉर्ड्स में टीम की पहली टेस्ट जीत के स्टार थे। मैच भारत ने टॉस जीतने और पहले फील्डिंग की, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लिश लाइनअप पर अपनी सारी चालें चलीं और उन्हें नियंत्रण में रखा।
शर्मा ने अपने स्पेल में प्रमुख बल्लेबाजों ग्राहम गूच, डेविड गॉवर, माइक गैटिंग और एलन लैम्ब के विकेट चटकाए। उन्होंने 32 ओवरों में 5/64 के शानदार आंकड़े के साथ भारत को इंग्लैंड को 294 पर रोकने में मदद की।
शर्मा की शानदार गेंदबाजी को देखकर बाकी गेंदबाजों ने भी उनसे प्रेरणा ली और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। इसी वजह से टीम इंडिया मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही।
1. इशांत शर्मा, 2014
अगर भुवनेश्वर कुमार के स्पेल ने भारत लॉर्ड्स (2014) दूसरी टेस्ट जीत की नींव रखी, तो इशांत शर्मा ने इसे पक्का किया। मैच की चौथी पारी में जब इंग्लैंड टीम 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो इशांत ने कप्तान एलेस्टेयर कुक और स्टाइलिश दाएं हाथ के गेंदबाज इयान बेल को दो ओवर में आउट करके अपने पहले दो विकेट चटकाए। इसके बाद वह रुके नहीं और पंजा खोलते हुए कुल 7 विकेट झटक डाले। इशांत को उनके मैच जिताऊ स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।