टेस्ट मैच में मार्क बाउचर के साथ सबसे सफल गेंदबाजों की जोड़ी

Ankit
मार्क

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण 17 अक्टूबर 1997 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच के बाद से ही बाउचर बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद रहे। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल विकेटकीपर रहे। विकेट के पीछे उनकी चुस्ती व फुर्ती देखते ही बनती थी। उन्होंने बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपने 147 टेस्ट की 206 पारियों में 30.30 की औसत से 5515 रन बनाए । इस बीच बाउचर ने 5 शतक भी अपने नाम किये।

एक अभ्यास मैच में स्टम्पिंग करते समय स्टंप की गिल्ली उनकी आंख में लग गयी , जिस कारण उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का दुखद अंत हुआ।

मार्क बाउचर का अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपिंग करियर

बाउचर ने अपने 15 वर्षों के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 147 टेस्ट मैच खेले और 555 शिकार अपने नाम किये। जिसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंप आउट किये। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक शिकार करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते विकेटकीपर हैं। इसी बीच उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 6 शिकार अपने नाम किये।

बाउचर ने अपना पहला वनडे मैच 16 जनवरी 1998 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला। उन्होंने अपने 295 वनडे मैचों में 424 शिकार किये। जिसमे 403 कैच और 22 स्टंप आउट किये। वह वनडे मैचों में चौथे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर है। इसी बीच एक वनडे में उन्होंने सर्वाधिक 6 कैच पकड़े।

विकेटकीपिंग के रिकॉर्ड

● मार्क बाउचर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 999 शिकार ( वनडे, टी-20 और टेस्ट में) करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

● बतौर विकेटकीपर उनके नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सर्वाधिक कैच (952) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

● बाउचर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक (555) शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

अब बात करते हैं दक्षिण अफ्रीका के उन गेंदबाजों की, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मार्क बाउचर के साथ मिलकर सर्वाधिक विकेट अपने नाम किये हैं:

# 5 एलन डोनाल्ड ( 1991-2003 )

West Indies v South Africa X

दायें हाथ के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 72 मैचों की 129 परियों में 330 विकेट अपने नाम किये। यह विकेट डोनाल्ड ने 22.25 की औसत से लिये।

उनके कुल 330 विकेटों में से 53 विकेट ऐसे हैं जिन्हें बाउचर के सहयोग से लिया गया। यह 53 विकेट बाउचर ने कैच के रूप में लिए।

# 4 डेल स्टेन

eSouth Africa v England - First Test: Day Onय

दायें हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अब तक खेले 90 टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 22.67 की औसत से 427 विकेट लिए हैं।

उनके कुल 427 विकेटों में से 58 विकेट ऐसे हैं जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।

# 3 जैक कैलिस (1996-2014)

Enter caption

क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे में दस हजार रन और 250 से ज़्यादा विकेट रखते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए।

उनके कुल 292 विकेटों में से 69 विकेट बाउचर के सहयोग से मिले जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।

# 2 शॉन पोलक (1995-2008)

First Test South Africa v India - Day One

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 16 नवंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने 108 टेस्ट की 202 पारियों में 421 विकेट लिए। यह विकेट पोलक ने 23.12 की औसत से लिये। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट रहा।

पोलक के 421 विकेटों में से 79 विकेटों में मार्क बाउचर का सहयोग रहा।

# 1 मखाया एंटिनी (1998-2009)

England v South Africa - 3rd Test Day Three

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने टेस्ट मैचों में अपना पर्दापण 19 मार्च 1998 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने अपने 101 टेस्ट की 190 पारियों में 390 विकेट लिए। ये विकेट एंटिनी ने 28.83 की औसत से लिये। इस बीच उन्होंने 18 बार पांच विकेट व 4 बार 10 विकेट अपने नाम किये।

एंटिनी के कुल 390 विकेटों में से 84 विकेट में बाउचर का सहयोग रहा । जिन्हें उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट किया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications