दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण 17 अक्टूबर 1997 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच के बाद से ही बाउचर बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद रहे। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल विकेटकीपर रहे। विकेट के पीछे उनकी चुस्ती व फुर्ती देखते ही बनती थी। उन्होंने बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपने 147 टेस्ट की 206 पारियों में 30.30 की औसत से 5515 रन बनाए । इस बीच बाउचर ने 5 शतक भी अपने नाम किये।
एक अभ्यास मैच में स्टम्पिंग करते समय स्टंप की गिल्ली उनकी आंख में लग गयी , जिस कारण उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का दुखद अंत हुआ।
मार्क बाउचर का अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपिंग करियर
बाउचर ने अपने 15 वर्षों के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 147 टेस्ट मैच खेले और 555 शिकार अपने नाम किये। जिसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंप आउट किये। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक शिकार करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते विकेटकीपर हैं। इसी बीच उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 6 शिकार अपने नाम किये।
बाउचर ने अपना पहला वनडे मैच 16 जनवरी 1998 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला। उन्होंने अपने 295 वनडे मैचों में 424 शिकार किये। जिसमे 403 कैच और 22 स्टंप आउट किये। वह वनडे मैचों में चौथे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर है। इसी बीच एक वनडे में उन्होंने सर्वाधिक 6 कैच पकड़े।
विकेटकीपिंग के रिकॉर्ड
● मार्क बाउचर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 999 शिकार ( वनडे, टी-20 और टेस्ट में) करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
● बतौर विकेटकीपर उनके नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सर्वाधिक कैच (952) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
● बाउचर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक (555) शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अब बात करते हैं दक्षिण अफ्रीका के उन गेंदबाजों की, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मार्क बाउचर के साथ मिलकर सर्वाधिक विकेट अपने नाम किये हैं:
# 5 एलन डोनाल्ड ( 1991-2003 )
दायें हाथ के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 72 मैचों की 129 परियों में 330 विकेट अपने नाम किये। यह विकेट डोनाल्ड ने 22.25 की औसत से लिये।
उनके कुल 330 विकेटों में से 53 विकेट ऐसे हैं जिन्हें बाउचर के सहयोग से लिया गया। यह 53 विकेट बाउचर ने कैच के रूप में लिए।
# 4 डेल स्टेन
दायें हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अब तक खेले 90 टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 22.67 की औसत से 427 विकेट लिए हैं।
उनके कुल 427 विकेटों में से 58 विकेट ऐसे हैं जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।
# 3 जैक कैलिस (1996-2014)
क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे में दस हजार रन और 250 से ज़्यादा विकेट रखते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए।
उनके कुल 292 विकेटों में से 69 विकेट बाउचर के सहयोग से मिले जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।
# 2 शॉन पोलक (1995-2008)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 16 नवंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने 108 टेस्ट की 202 पारियों में 421 विकेट लिए। यह विकेट पोलक ने 23.12 की औसत से लिये। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट रहा।
पोलक के 421 विकेटों में से 79 विकेटों में मार्क बाउचर का सहयोग रहा।
# 1 मखाया एंटिनी (1998-2009)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने टेस्ट मैचों में अपना पर्दापण 19 मार्च 1998 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने अपने 101 टेस्ट की 190 पारियों में 390 विकेट लिए। ये विकेट एंटिनी ने 28.83 की औसत से लिये। इस बीच उन्होंने 18 बार पांच विकेट व 4 बार 10 विकेट अपने नाम किये।
एंटिनी के कुल 390 विकेटों में से 84 विकेट में बाउचर का सहयोग रहा । जिन्हें उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट किया