# 4 डेल स्टेन
दायें हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अब तक खेले 90 टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 22.67 की औसत से 427 विकेट लिए हैं।
उनके कुल 427 विकेटों में से 58 विकेट ऐसे हैं जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।
# 3 जैक कैलिस (1996-2014)
क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे में दस हजार रन और 250 से ज़्यादा विकेट रखते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए।
उनके कुल 292 विकेटों में से 69 विकेट बाउचर के सहयोग से मिले जिन्हें बाउचर ने विकेट के पीछे लपका।