# 2 शॉन पोलक (1995-2008)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 16 नवंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने 108 टेस्ट की 202 पारियों में 421 विकेट लिए। यह विकेट पोलक ने 23.12 की औसत से लिये। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट रहा।
पोलक के 421 विकेटों में से 79 विकेटों में मार्क बाउचर का सहयोग रहा।
# 1 मखाया एंटिनी (1998-2009)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने टेस्ट मैचों में अपना पर्दापण 19 मार्च 1998 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने अपने 101 टेस्ट की 190 पारियों में 390 विकेट लिए। ये विकेट एंटिनी ने 28.83 की औसत से लिये। इस बीच उन्होंने 18 बार पांच विकेट व 4 बार 10 विकेट अपने नाम किये।
एंटिनी के कुल 390 विकेटों में से 84 विकेट में बाउचर का सहयोग रहा । जिन्हें उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट किया