# 4 हार्दिक पांड्या ( 7 कैच )
बेहतरीन युवा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना टी-20 पर्दापण 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 35 टी-20 मैच खेले हैं और 33 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ये विकेट 8 के इकॉनमी रेट व 23.97 के औसत से अपने नाम किए। हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन पर 4 विकेट लेना रहा है।
उनके कुल 33 विकेटों में से 7 विकेटों में धोनी का सहयोग रहा। धोनी ने यह 7 विकेट कैच आउट के रूप में लिए।
# 3 आशीष नेहरा ( 9 कैच )
बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपना टी-20 डेब्यू 9 दिसम्बर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ किया। नेहरा ने 27 मैचों में 22.29 की औसत से 34 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ 19 रन पर 3 विकेट रहा।
नेहरा के कुल 34 विकेटों में से 9 विकेट में धोनी का सहयोग रहा। धोनी ने यह 9 विकेट कैच के रूप मे लपके।