टी-20 में एम एस धोनी के साथ 5 सबसे सफल गेंदबाजों की जोड़ी

Ankit
Enter caption

# 2 युवराज सिंह ( 5 कैच, 4 स्टंप )

Ente

युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं, मगर जरूरत के समय वह उपयोगी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने टी-20 में अपना डेब्यू 13 सितम्बर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने अपने 58 मैचों की 31 पारियों में 28 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।

उन्होंने अपने कुल 28 विकेटों में से 9 विकेट धोनी के सहयोग से लिये। जिसमे 5 कैच व 4 स्टंप शामिल हैं।

# 1 यजुवेंद्र चहल ( 1 कैच, 8 स्टंप )

Enter

यजुवेंद्र चहल दायें हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू 18 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया। उन्होंने अपने 27 मैचों की 27 पारियों में 18.75 की औसत से 44 विकेट लिए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।

चहल ने अपने कुल 44 विकेटों में से 9 विकेट धोनी के सहयोग से लिए। जिसमें 1 कैच व 8 स्टंप शामिल हैं।

Quick Links