5 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली थी

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

#4 राशिद खान

राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान अफगानिस्तान के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर लाजवाब प्रदर्शन किया है और इसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान की टीम की कमान भी सौंपी गई है। जबकि आईपीएल में भी राशिद खान का प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्होंने पिछले सीजन में जहां 15 मैचों में 6.28 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए थे, तो इसके पहले यानी आईपीएल 2018 में 21 विकेट के साथ वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। राशिद खान आईपीएल 2019 के दौरान सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले चौथे गेंदबाज रहे थे, उन्होंने पिछले सीजन में 166 डॉट गेंदें कराईं थीं।

#3 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लगातार दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2016 में 23 विकेट और आईपीएल 2017 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था। जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 13 विकेट झटके थे। इसके अलावा वह पिछले सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले तीसरे गेंदबाज रहे थे, उन्होंने पिछले सीजन में कुल 168 डॉट बॉल फेंकी थीं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma