#4 आशीष नेहरा
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे आशीष नेहरा उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे। जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन वह मैच सीएसके 41 रन से हार गई थी। फिलहाल आशीष नेहरा ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2016 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 22 विकेट हासिल किए थे। यह विकेट उन्होंने 16 मैचों में 7.24 के इकॉनमी रेट से हासिल किए थे।
#3 युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2015 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे, साथ ही वह आईपीएल 2015 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 में खेले गए सीजन में 15 मैचों में 8.86 के इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।