#2 लसिथ मलिंगा
आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरा नाम है मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का, जिन्होंने उस सीजन में इस टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसे आईपीएल चैंपियन भी बनाया था। लसिथ मलिंगा ने उस सीजन में 15 मैचों में 7.40 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं।
#1 ड्वेन ब्रावो
2015 के इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, ड्वेन ब्रावो। जिन्होंने उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 8.14 के इकॉनमी रेट से कुल 26 विकेट चटकाए थे और इसके साथ ही उन्होंने उस सीजन की पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। ड्वेन ब्रावो के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स उस सीजन में फाइलन में पहुंची थी।