भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उनके इस प्रदर्शन का यह नतीजा रहा कि वह काफी लंबे समय से भारत की वनडे और टी20 टीम समेत टेस्ट क्रिकेट टीम का भी नियमित हिस्सा हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई सारे शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही नहीं भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दुनिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में लगातार दो सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम के अलावा उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए उन दोनों सीजन की पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया।
यह भी पढ़ें : IPL Records - आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल
जी हां, भुवनेश्वर कुमार ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2016 के सीजन और फिर आईपीएल 2017 दोनों में ही लगातार सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्जा किया। उनके अलावा कई और भी गेंदबाज थे, जिन्होंने आईपीएल 2017 में अपनी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 के सीजन में शामिल पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज गेंदबाज:-
#5 इमरान ताहिर
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले इमरान ताहिर ने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2019 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर ने आईपीएल 2017 में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में भी 12 मैचों में 7.85 के इकॉनमी रेट से कुल 18 विकेट लिए थे। इमरान ताहिर ने यह प्रदर्शन आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से किया था। इसके साथ ही वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।