इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह क्रिकेट लीग शुरू होने के महज एक दो साल में ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन जाएगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के समय दुनिया की सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन भी दिखाया था।
आईपीएल 2008 का खिताब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, जबकि आईपीएल 2009 का खिताब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स ने जीता था। हाल ही में हुई आईपीएल सीरीज में भले ही हमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में युवा खिलाड़ियों के नाम दिखें लेकिन आईपीएल के दूसरे सीजन में ऐसा नहीं था।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2010 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, भारतीय खिलाड़ी ने जीती थी ऑरेंज कैप
आईपीएल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ियों ने जहां सबसे ज्यादा रन बनाए थे, तो वहीं अनिल कुंबले, इरफान पठान और प्रज्ञान ओझा जैसे गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसके अलावा भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि उससे पहले हम आपको आज आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए कौन हैं वो पांच बेहतरीन बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल 2009 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन:-
#5 हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। इसका नजारा उन्होंने आईपीएल 2009 में दिखाया था। आईपीएल के उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर्शल गिब्स ने 14 मैचों में 371 रन बनाए थे, उन्होंने यह रन 112 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें उनके 4 अर्धशतक के अलावा 12 छक्के और 32 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने फाइनल मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। गिब्स के इस प्रदर्शन के कारण डेक्कन चार्जर्स ने उस साल का खिताब भी जीता था।
#4 जेपी डुमिनी
इस लिस्ट में चौथा नाम है दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे जेपी डुमिनी का, जिन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाए थे। डुमिनी ने यह रन 13 मैचों की 12 इनिंग में 114 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। डुमिनी के इन रनों में 5 अर्धशतक के अलावा 26 चौके और 11 छक्के भी शामिल थे।
#3 सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी क्रम में उन्होंने आईपीएल 2009 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सीएसके की ओर से सुरेश रैना ने उस सीजन में 14 मैचों में 140.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 434 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 21 छक्के और 37 चौके भी लगाए गए थे।
2 एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ही डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2009 में अपना पहला खिताब जीता था। उस सीजन में एडम गिलक्रिस्ट ने बेहतरीन कप्तानी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। गिलक्रिस्ट ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 495 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 54 चौके और 29 छक्के भी शामिल थे। हालांकि उस सीजन के फाइनल मैच में गिलक्रिस्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
#1 मैथ्यू हेडन
इस लिस्ट में पहला नाम है मैथ्यू हेडन का, जिन्होंने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उस सीजन की ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया था। हेडन ने आईपीएल 2009 के दौरान अपनी टीम की ओर से 12 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 572 रन बनाए थे, जिनमें उनके द्वारा लगाए गए 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा हेडन ने आईपीएल 2009 में 60 चौके और 22 छक्के भी लगाए थे।