इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह क्रिकेट लीग शुरू होने के महज एक दो साल में ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन जाएगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के समय दुनिया की सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन भी दिखाया था।
आईपीएल 2008 का खिताब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, जबकि आईपीएल 2009 का खिताब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स ने जीता था। हाल ही में हुई आईपीएल सीरीज में भले ही हमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में युवा खिलाड़ियों के नाम दिखें लेकिन आईपीएल के दूसरे सीजन में ऐसा नहीं था।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2010 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, भारतीय खिलाड़ी ने जीती थी ऑरेंज कैप
आईपीएल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ियों ने जहां सबसे ज्यादा रन बनाए थे, तो वहीं अनिल कुंबले, इरफान पठान और प्रज्ञान ओझा जैसे गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसके अलावा भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि उससे पहले हम आपको आज आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए कौन हैं वो पांच बेहतरीन बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल 2009 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन:-
#5 हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। इसका नजारा उन्होंने आईपीएल 2009 में दिखाया था। आईपीएल के उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर्शल गिब्स ने 14 मैचों में 371 रन बनाए थे, उन्होंने यह रन 112 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें उनके 4 अर्धशतक के अलावा 12 छक्के और 32 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने फाइनल मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। गिब्स के इस प्रदर्शन के कारण डेक्कन चार्जर्स ने उस साल का खिताब भी जीता था।