#4 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया। पहले सीजन में वॉटसन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था, उन्होंने उस सीजन में 15 मैचों में 7.07 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए थे और इतने ही मैचों में उन्होंने 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 472 रन भी बनाए थे।
#3 एस श्रीसंत
इंडियन प्रीमियर लीग के 2008 में खेले गए पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से एस श्रीसंत ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। भारत के तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 15 मैचों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 8.63 के इकॉनमी रेट से कुल 19 विकेट लिए थे और वह इतने विकेट के साथ उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।