#2 शेन वॉर्न
अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। शेन वॉर्न उस सीजन अपनी टीम दोनों की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। शेन वॉर्न ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए टीम में बहुमूल्य योगदान दिया और उस दौरान उन्होंने 15 मैचों में 7.76 के इकॉनमी रेट से कुल 19 विकेट लिए थे।
#1 सोहेल तनवीर
सोहेल तनवीर ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उस सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे और साथ ही पर्पल कैप पर कब्जा किया था। तनवीर ने आईपीएल 2008 में राजस्थान की ओर से महज 11 मैच ही खेले थे और इतने मैचों में उन्होंने 6.46 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 22 विकेट लिए थे। अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बल पर सोहेल तनवीर ने अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था।