#2 एड्रयू साइमंड्स ($1.35 Million)
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स की ओर से की थी। वह 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि उन्होंने उस सीजन में केवल 4 मैच ही खेले। इसके बाद वह 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 249 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 2011 में इस खिलाड़ी को $8,50,000 में खरीदा।
हालांकि वह उनका आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ, क्योंकि साइमंड्स ने 11 मैचों में महज 135 रन ही बनाए। इसके बाद साइमंड्स ने 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। फिलहाल एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट से दूर अपने परिवार को समय दे रहे हैं और इसके अलावा वह 2011 में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में भी नजर आ चुके हैं।