5 Cricketer Never Promote tobacco and gutkha: भारत में अन्य खेलों की बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को देखा जाता है, हालांकि पिछले कुछ सालों में अन्य खेलों में भी भारतीय फैंस ने दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अगर फेवरेट खेल की बात करें तो वह क्रिकेट ही है। भारत में क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। अगर फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा दिया है तो क्रिकेटर्स भी फैंस की इस उम्मीद पर खरे उतरे हैं।
आपको बता दें कि जहां लोग पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं तो वहीं क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने पैसे के लिए कभी शराब या तंबाकू वाले पदार्थ को प्रमोट नहीं किया है, इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर से लेकर अन्य देश के भी क्रिकेटर्स हैं।
ऐसे क्रिकेटर्स जो तंबाकू- गुटखा की वजह से रहे सुर्खियों में
5. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी आज तक तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया। सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह कभी ऐसी चीजों को प्रमोट नहीं करेंगे। सचिन तेंदुलकर के पास इस तरह के एड का ऑफर भी आया था लेकिन उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह ऐसा कोई काम नहींं करेंगे जिसका लोगों पर गलत असर पड़े।
4.इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी इस लिस्ट में शामिल हैं, आपकों बता दें कि इमरान ताहिर ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कभी तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया।
3. मोईन अली
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने भी कभी तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया। मोईन अली नशीले पदार्थ से इतनी नफरत करते हैं कि टीम की जीत के बाद अक्सर वह शैंपेन खुलने के बाद टीम से दूर हो जाते हैं
2. हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी कभी तंबाकू या शराब से जुड़े एड नहीं किए हैं। यहां तक कि उन्होंने कई बार अपनी जर्सी से भी शराब या तंबाकू की कंपनियों के लोगो हटवाए हैं, जिसकी वजह से उनकी फीस भी काटी जा चुकी है।
1.राशिद खान
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान क्रिकेट जगत के बड़े नामों में शुमार हैं। राशिद ने कभी भी किसी तंबाकू या नशीले पेय पदार्थ को प्रमोट नहीं किया। उनका मानना है कि अगर वह इस तरह के एड करेंगे तो फैंस पर इसका गलत असर पड़ेगा।