Litton Das reacts on Champions Trophy Snub: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीते रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित की। भले ही इस टीम में 13 फरवरी तक बदलाव किए जा सकेंगे, लेकिन प्रारंभिक टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का नाम शामिल नहीं था। बांग्लादेश की टीम के लिए कुछ चुनिंदा हिंदू क्रिकेटर्स को ही खेलने का मौका मिला है और लिटन इनमें से उन खास खिलाड़ियों में से एक हैं जो लंबे समय तक बांग्लादेशी टीम की पहली पसंद बने रहे। हालांकि, अब एक बड़े ICC इवेंट से पहले उन्हें टीम से बाहर किया गया है। जिस दिन टीम घोषित की गई उसी दिन शाम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लिटन ने धुआंधार शतक जड़ा। शतकीय पारी के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक लिटन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम चुनना उनके हाथ में नहीं है और चयनकर्ताओं को जो सही लगा उन्होंने वही टीम चुनी है। हालांकि, उनके हाथ में प्रदर्शन करना है और उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, "मैंने एक अच्छी पारी खेली, लेकिन अब यह बीती बात हो चुकी है। अब मुझे फिर से शून्य से शुरुआत करनी होगी। मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और फिर देखते हैं कि क्या होगा। मुझे एक साफ संदेश मिला था। शायद ये चयनकर्ताओं की तरफ से नहीं था, लेकिन मेरे लिए यह पता करना आसान है कि मुझे क्यों नहीं चुना गया। मेरा चयन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा था। इसमें छुपाने जैसा कुछ नहीं है। यह आम बात है।"
पिछले साल पांच वनडे में केवल छह रन बना सके थे लिटन दास
पिछले साल लिटन ने बांग्लादेश के लिए 35 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इनमें उनके बल्ले से 18 से भी कम की खराब औसत से केवल 709 रन निकले थे। इनमें अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो पिछले साल खेले पांच मैचों में वह केवल छह रन बना सके थे। पिछले साल खेली पांच वनडे पारियों में से तीन बार वह शून्य पर आउट हुए थे और अन्य दो पारियों में उन्होंने दो और चार के स्कोर बनाए थे।