Bangladesh Team Announced For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। चौंकाने वाला फैसला करते हुए दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन का हाल ही में चेन्नई में गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट हुआ था, जिसमें वो फेल हो गए थे। शायद उन्हें सेलेक्ट ना करने के पीछे यह बड़ी वजह रही होगी। हालांकि एक और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी महमदुल्लाह को जरूर टीम में जगह मिली है। जबकि सौम्य सरकार भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम इस प्रकार है
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, जाकिर अली, परवेज हुसैन एमोन, सौम्य सरकार, महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राना, नसुम अहमद और तंजीम हसन शाकिब।
Edited by सावन गुप्ता