Sanju Samson Backup Wicket Keeper For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि भारत ने टीम के ऐलान के लिए आईसीसी से कुछ वक्त मांगा है। चैंपियंस ट्रॉफी में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसे ड्रॉप किया जाएगा, इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में जो खबरें सामने आई हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि संजू सैमसन का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम में हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए सैमसन का चयन इंडियन टीम में किया गया है। वहीं इस टीम का ऐलान होने के बाद एक बड़ी खबर यह भी निकलकर सामने आई कि केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में अगर सेलेक्ट किया जाता है तो फिर वो स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर सेलेक्ट होंगे। इसका मतलब कि उनसे विकेटकीपिंग नहीं कराई जाएगी।
इस तरह संजू सैमसन को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह
अगर केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे तो फिर ऋषभ पंत का बैकअप विकेटकीपर सेलेक्टर्स को पिक करना होगा। तब ऐसी स्थिति में संजू सैमसन के लिए दरवाजा खुल सकता है। ऋषभ पंत टीम के मेन विकेटकीपर होंगे और संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है। संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं और मार्च तक ही वो खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह मार्च के पहले हफ्ते तक ही पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। अगर बुमराह ग्रुप स्टेज के मैचों से बाहर होते हैं तो फिर इसका मतलब यह हुआ कि वो इंडिया-पाकिस्तान का मैच भी नहीं खेल पाएंगे।