3 Players Picked In England Series Confirm for Champions Trophy Squad : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अगले कुछ दिनों में टीम की घोषणा की जा सकती है। हालांकि उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जरूर हो गया है। इस टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका चयन इस सीरीज के लिए हुआ है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका चयन इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए हुआ और उनकी जगह चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगभग पक्की है।
3.अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया गया है। उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया था। इस सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पक्की है। पिछले कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्ट किया जा सकता है। जिस तरह से अर्शदीप ने टी20 में गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें वनडे में भी मौका मिल सकता है।
2.मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने एक साल से ज्यादा अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। वो लगातार इंजरी से जूझ रहे थे। हालांकि अब इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में उनसे गेंदबाजी करवाकर देखा जाएगा कि वो कितने फिट हैं। अगर उन्हें गेंदबाजी में कोई दिक्कत नहीं हुई तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन पक्का है। एहतियात के तौर पर उन्हें इस सीरीज के सभी 5 मैचों में नहीं खिलाया जाएगा।
1.हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वो इस वक्त भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से बराबर योगदान दे सकते हैं। ऐसे में उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय है।