Big Update On Indian Team Squad For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में किसका सेलेक्शन होगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा। इस वक्त अभी केवल इसकी ही चर्चा चल रही है। कई सारे नाम सामने आ रहे हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें जगह नहीं मिलेगी, जबकि कुछ प्लेयर्स की जगह पक्की मानी जा रही है। इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। इसके अलावा केएल राहुल और कुलदीप यादव को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्रोविजनल स्क्वाड में चुना जाएगा। बुमराह अभी इंजरी का शिकार हैं, इसी वजह से उन्हें फिट होने के लिए पूरा टाइम दिया जाएगा। इसी वजह से उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शायद नहीं होगा। अगर जसप्रीत बुमराह समय पर फिट हो जाते हैं, तभी उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेन टीम में किया जाएगा। अगर वो फिट नहीं होते हैं तो फिर उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। उनके फिटनेस को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है।
केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं करेंगे विकेटकीपिंग - रिपोर्ट
इसके अलावा केएल राहुल को लेकर अपडेट यह है कि अगर उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में होता है तो फिर वो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी लेकिन इस बार वो सिर्फ स्पेशलिस्ट बैटर होंगे। इसका मतलब यह है कि ऋषभ पंत के अलावा एक और स्पेशलिस्ट विकेटकीपर का चयन टीम इंडिया में हो सकता है। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर भी अहम अपडेट सामने आया है। अगर वो पूरी तरह फिट होते हैं, तभी उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है। जसप्रीत बुमराह के ऊपर सबकी निगाह है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाते हैं या नहीं। इसके अलावा मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी सबकी निगाहें रहेंगी।