गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के वापस शामिल होने से और भी खतरनाक लग रही है, क्रिकेट के जानकर इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप के ख़िताब की प्रबल दावेदार मान रहे है।
वर्ल्ड कप 2015 के बाद अन्य टीमों में भी बदलाव किया गया और अपनी टीमों को मजबूत किया गया। इसी प्रक्रिया में वर्ल्ड कप 2015 के कई दिग्गज खिलाड़ी पीछे छुट गये और उन्हें भुला दिया गया।
आज हम बात करेंगे वर्ल्ड कप 2015 में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 5 नायकों की जिन्हें इस बार भुला दिया गया:
# 5 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेज़लवुड वर्ल्ड कप 2015 में अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मिचेल जॉनसन के साथ शानदार संतुलन बनाया था।
वर्ल्ड कप 2015 में उन्हें 5 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम नहीं था, लेकिन 24 साल के इस गेंदबाज ने बहुत किफायती गेंदबाजी कर प्रत्येक मैच में अपनी छाप छोड़ी थी।
वर्ल्ड कप 2015 में जोश हेज़लवुड का आउट स्टैंडिंग प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# 4 सुरेश रैना (भारत):
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक थे। सुरेश रैना में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर लगाम लगाने के साथ साथ पारी को ख़त्म करने की भी क्षमता थी। इनके अलावा सुरेश रैना अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी विपक्षी बल्लेबाजों के रन गति को रोकने में सक्षम थे।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना ने पिछले विश्व कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के संकटमोचक का काम किया। रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उस समय शानदार शतक लगाया था, जब 288 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट मात्र 92 रनों पर ही गंवा दिया थे।
सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2015 में 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.80 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 284 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 25 चौके और 8 छक्के भी निकले।
# 3 कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड):
न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2015 में 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.00 की औसत और 108.45 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। उन्होंने वर्ल्ड कप में 22 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
कोरी एंडरसन बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम को काफी परेशान करते थे। उन्होंने 2015 विश्व कप में 9 मैचों में 234 रन देकर 14 विकेट चटकाए। इस विश्व कप में कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
# 2 उमेश यादव (भारत):
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे उमेश यादव ने भी वर्ल्ड कप 2015 में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को खासा दिक्कत में डाला। इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम को लगातार 7 मैचों में ऑलआउट करने में सफलता हासिल की। इस टूर्नामेंट में उमेश यादव ने गत चैम्पियन भारत को लगातार सफलता दिलाने का काम किया।
वर्ल्ड कप 2015 में उमेश यादव ने 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 321 रन देकर 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया। उमेश यादव 2015 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर रहे।
# 1 जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेम्स फॉकनर डेथ ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व में जाने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपनी निपुणता दिखाई।
वर्ल्ड कप 2015 में जेम्स फॉकनर को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के सीमित अवसर ही मिले, जिसका उन्होंने भली भाँती लाभ उठाया।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने वर्ल्ड कप 2015 में 6 मैच खेले, जिनकी 4 पारियों में उन्होंने 176 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 197 रन देकर 10 विकेट हासिल किये।