# 4 सुरेश रैना (भारत):
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक थे। सुरेश रैना में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर लगाम लगाने के साथ साथ पारी को ख़त्म करने की भी क्षमता थी। इनके अलावा सुरेश रैना अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी विपक्षी बल्लेबाजों के रन गति को रोकने में सक्षम थे।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना ने पिछले विश्व कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के संकटमोचक का काम किया। रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उस समय शानदार शतक लगाया था, जब 288 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट मात्र 92 रनों पर ही गंवा दिया थे।
सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2015 में 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.80 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 284 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 25 चौके और 8 छक्के भी निकले।