2015 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया है

KR Beda
Starc was the best bowler of the tournament but he was ably supported by both Faulkner and Hazlewood

# 3 कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड):

Corey Anderson played a crucial role in NZ's run to the finals

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2015 में 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.00 की औसत और 108.45 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। उन्होंने वर्ल्ड कप में 22 चौके और 9 छक्के भी लगाए।

कोरी एंडरसन बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम को काफी परेशान करते थे। उन्होंने 2015 विश्व कप में 9 मैचों में 234 रन देकर 14 विकेट चटकाए। इस विश्व कप में कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Quick Links