2015 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया है

KR Beda
Starc was the best bowler of the tournament but he was ably supported by both Faulkner and Hazlewood

# 2 उमेश यादव (भारत):

Umesh Yadav was the second highest wicket-taker in the tournament

भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे उमेश यादव ने भी वर्ल्ड कप 2015 में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को खासा दिक्कत में डाला। इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम को लगातार 7 मैचों में ऑलआउट करने में सफलता हासिल की। इस टूर्नामेंट में उमेश यादव ने गत चैम्पियन भारत को लगातार सफलता दिलाने का काम किया।

वर्ल्ड कप 2015 में उमेश यादव ने 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 321 रन देकर 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया। उमेश यादव 2015 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर रहे।

Quick Links