आईपीएल में हर साल कई सारे रिकॉर्ड्स बनते हैं और कई सारे टूटते हैं। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान भी एक अहम रिकॉर्ड बना। इस मैच में दिल्ली के लिए अपना डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल डेब्यू में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सेकेंड हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क की अगर बात करें तो इस सीजन पहले पांच मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया। लगातार हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर को खिलाने का फैसला किया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी धुआंधार पारी का ही नतीजा था कि दिल्ली की टीम काफी आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
जेक फ्रेजर ने अपने आईपीएल डेब्यू में ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड
जेक फ्रेजर मैकगर्क की ये पारी आईपीएल के डेब्यू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम है। गंभीर ने आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में उनके नाम ही आईपीएल डेब्यू में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। हालांकि अगर जेक फ्रेजर मैकगर्क चार रन और बना देते तो गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ देते।
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर सैम बिलिंग्स हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेब्यू करते हुए केकेआर के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी। पॉल कोलिंगवुड का नाम चौथे पायदान पर आता है। उन्होंने आईपीएल 2010 में दिल्ली की तरफ से डेब्यू करते हुए केकेआर के खिलाफ 53 रन बनाए थे। इसके अलावा इस रिकॉर्ड लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी है। उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी।