संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ भी हैं लिस्ट का हिस्सा

संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल (IPL) में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जोस बटलर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 42 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की जीत आसान हो गई।

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं

वहीं संजू सैमसन के नाम राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो अभी तक इस टीम के लिए 3389 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने राजस्थान के लिए 2831 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं। उन्होंने टीम के लिए 2810 रन बनाए थे। चौथे पायदान पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 2372 रन बनाए थे। जबकि पांचवें पायदान पर टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 1276 रन राजस्थान के लिए बनाए थे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now