5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma Break Rahul Dravid Record : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त पारी खेली। लंबे समय के बाद रोहित शर्मा से इस तरह की पारी देखने को मिली है। रोहित शर्मा ने मात्र 30 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो अब वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।

Ad

हम आपको बताते हैं कि वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन से हैं। इस लिस्ट में कई बड़े नाम मौजूद हैं।

5.राहुल द्रविड़ - 10889 रन

राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में ओवरऑल 10889 रन बनाए थे। वो वनडे में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक भारत के लिए खेला। इसके अलावा एशिया इलेवन के लिए भी उन्होंने मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से ओवरऑल वनडे में 10889 रन निकले थे।

4.रोहित शर्मा - 10890 रन*

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अब वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब उनके नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है।

Ad

3.सौरव गांगुली - 11363 रन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में ओवरऑल 11363 रन बनाए थे। उन्होंने कई जबरदस्त पारियां अपने वनडे करियर में खेली थीं। सौरव गांगुली को उनके ताबड़तोड़ छक्कों के लिए भी जाना जाता था।

2.विराट कोहली - 13911 रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको लेकर कहा गया कि वो सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

1.सचिन तेंदुलकर - 18426 रन

सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में ओवरऑल 18426 रन बनाए थे। तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications