#4 शिखर धवन
मैच- 133, पारी - 131, रन - 5,518, औसत - 44.50, स्ट्राइक रेट - 94.01
भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से लोकप्रिय शिखर धवन पिछले कुछ सालों से भारतीय वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। धवन पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। धवन ने 133 मैचों की 131 पारियों में 44.50 की औसत से 5,518 रन बनाये हैं।
#3 महेंद्र सिंह धोनी
मैच - 196, पारी - 161, रन - 5,640, औसत - 50.35, स्ट्राइक रेट - 85.74
एमएस धोनी ने वनडे में कप्तान के तौर पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, वहीं वनडे प्रारूप में उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर भी खास छाप छोड़ी है। मौजूदा दशक में धोनी ने 196 मैच खेले जिसमें खेली 161 पारियों में 50.35 की औसत से 5,640 रन बनाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।