#2 रोहित शर्मा
मैच- 177, पारी - 173, रन - 7,991, औसत - 52.92, स्ट्राइक रेट - 90.35
रोहित शर्मा ने भारत के लिए पिछले एक दशक में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है। रोहित ने वनडे प्रारूप में जबरदस्त कामयाबी हासिल की और इसी दशक में तीन दोहरे शतक अपने नाम किए। रोहित ने मौजूदा दशक में में वनडे प्रारूप के 177 मैचों की 173 पारियों में 52.91 की जबरदस्त औसत के साथ 7,991 रन बनाए हैं।
#1 विराट कोहली
मैच- 224, पारी- 217, रन - 11,036, औसत - 61.31, स्ट्राइक रेट - 94.04
विराट कोहली निसंदेह मौजूदा दशक में वनडे प्रारूप के सबसे बड़े बल्लेबजा हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपनी निरंतरता से हर किसी को अपना फैन बनाया है। विराट ने इस दशक में वनडे क्रिकेट में 224 मैच खेले हैं, जिसमें 217 पारियों में 61.31 की जबरदस्त औसत के साथ 11,036 रन बनाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।