2018 में वनडे में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच चुने गए टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी 

3rd Momentum ODI: South Africa v India

#4 रोहित शर्मा- (2) बार मैन ऑफ द मैच

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

रोहित शर्मा के लिए 2018 बल्ले और बतौर कप्तान काफी खास रहा रोहित ने इस साल 19 वनडे मैचों में 1030 रन बनाए जहां उन्होंने 5 शतक 3 अर्धशतक लगाए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवें वनडे मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक निकला जहां उन्होंने 126 गेंदों में 115 रन बनाए और भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 137 गेंदों में 162 रन बनाए। इन दोनों ही मौकों पर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#3 रविंद्र जडेजा- (2) बार मैन ऑफ द मैच

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy Semi Final

वनडे टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा इस साल दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। जडेजा ने इस साल 8 मैचों में 14 विकेट हासिल की और भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप,पहला क्वालीफायर में जडेजा ने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवें वनडे मैच में जडेजा ने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल की और इन दोनों ही मौकों पर जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links