#3 एबी डीविलियर्स (89), आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, 10 अप्रैल, 2017

आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम में विराट कोहली नहीं थे और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डीविलियर्स के कन्धों पर थी। डीविलियर्स ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और 46 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली। हालाँकि अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और टीम 148 रन ही बना पाई। पंजाब के बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए मैच को अपने नाम किया।
#2 एमएस धोनी (84*), सीएसके बनाम आरसीबी, 21 अप्रैल 2019

आईपीएल 2019 में एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर की एक शानदार पारी खेली थी। उनकी टीम को जीत नहीं मिली थी लेकिन फैंस ने धोनी की इस पारी को खूब सराहा था। 2019 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 28 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद धोनी ने शुरू में समय लिया और फिर बड़े हिट लगाए। आखिरी ओवर में टीम को 25 रन चाहिए और धोनी ने शुरूआती 5 गेंदों में 24 रन बना दिए थे लेकिन अंतिम गेंद पर वह शॉट नहीं लगा पाए लेकिन रन भागने की कोशिश की। हालाँकि पार्थिव के बेहतरीन थ्रो की वजह से आरसीबी 1 रन सी जीत गयी थी।
#1 सुरेश रैना (87), सीएसके बनाम पंजाब किंग्स, 2014

30 मई, 2014 को क्वालीफ़ायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला था। पंजाब किंग्स ने सहवाग की शतक की मदद से चेन्नई के सामने 227 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। हालाँकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रैना ने एक तूफानी पारी खेली और रन आउट होने से पहले 25 गेंद में 87 रन बनाये। रैना के आउट होते ही चेन्नई के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और पंजाब 24 रन से जीत गया।