Lowest totals T20 World Cup: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ और टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती रही। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए और पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि क्या यह टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा सबसे कम टोटल है लेकिन ऐसा नहीं है। श्रीलंका ने अपना सबसे कम टी20 इंटरनेशनल टोटल बनाया है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में खुद को शर्मिंदगी वाली लिस्ट से बचा लिया है।
इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे कम टोटल का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कुछ बड़ी टीमों द्वारा भी बनाए गए हैं।
5 सबसे कम टोटल जो टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिले हैं
5. स्कॉटलैंड (60) बनाम अफगानिस्तान, 2021
शारजाह में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 17वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कॉटलैंड की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 10.2 ओवर में 60 का स्कोर ही बना पाई।
4. न्यूजीलैंड (60) बनाम श्रीलंका, 2014
2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक कम स्कोर वाला मैच देखने को मिला था, जिसमें कम स्कोर के बावजूद श्रीलंका को शानदार जीत मिली थी। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने अपने सभी विकेट खोकर 119 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड टीम 15.3 ओवर में 60 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। मुकाबले में श्रीलंका के रंगना हेराथ ने सिर्फ 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया था।
3. वेस्टइंडीज (55) बनाम इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 14वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप शो देखने को मिला था और पूरी टीम के मामूली स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज सिर्फ 55 रन ही बना पाई थी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
2. नीदरलैंड्स (44) बनाम श्रीलंका, 2021
2021 के ही टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और सिर्फ 44 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई थी। नीदरलैंड्स की तरफ से सिर्फ एक ही बल्लेबाज दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच पाया था। 45 के लक्ष्य को श्रीलंका ने दो विकेट खोकर आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया था।
1. नीदरलैंड्स (39) बनाम श्रीलंका, 2014
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम ही दर्ज है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम 39 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी, जवाब में श्रीलंका ने 5 ओवर में ही 9 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी।