2. 75 बनाम पाकिस्तान (टी-20)
गौतम गंभीर दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते थे और यह उनका सबसे बड़ा उदाहरण है। पहले वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी। पाक गेंदबाज एक- एक कर भारत के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज रहे थे लेकिन जोहान्सबर्ग के मैदान पर गंभीर ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। कोई भी पाक गेंदबाज उनके वार से नहीं बच पाया। भारतीय टीम के 157 रन में करीब आधे रन उन्हीं के थे। अंत में टीम को 5 रनों से जीत मिली और भारत पहला वर्ल्ड टी-20 चैंपियन बना।
1. 97 बनाम श्रीलंका (वनडे)
यह पारी गौतम गंभीर की सबसे बेहतरीन पारी मानी जाती है। भले ही वह शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन भारत को 28 साल बाद विश्व कप जरुर दिलवा दिया। 31 के स्कोर पर सहवाग और सचिन के पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने 122 गेंद पर 97 रनों की पारी खेल भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वह टीम को जीत दिलाने से करीब 50 रन पहले आउट हो गये लेकिन उनकी इस पारी के बिना भारत का विजेता बनना लगभग नामुमकिन ही था। उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच मिला था लेकिन आज भी जानकारों का मानना है कि इसके असली हकदार गंभीर ही थे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें