#2. ग्रांट एलियट द्वारा दिल जीत लेने वाली खेल भावना का प्रदर्शन
पराजय में तो हर कोई विचलित होता है, मगर असली खिलाड़ी वही है जो विजय की क्षणों में भी अपना आपा खोये बगैर विनम्र बना रहता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्रांट एलियट ने भी कुछ ऐसा ही उदाहरण विश्व कप 2015 में पेश किया था।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच साल 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। एक ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम थी जो कभी भी प्लेऑफ से आगे बढ़ने में सफल नहीं रही थी। दूसरी ओर छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड की टीम पिछले 40 साल से फाइनल में प्रवेश करने का सपना देख रही थी।
सेमीफाइनल मुकाबले के हीरो बनकर उभरे ग्रांट एलियट ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही स्टेन समेत सभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर निराश होकर रोने लगे, इसी बीच एलियट ने अपनी टीम को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के बजाय विपक्षी टीम के गेंदबाज स्टेन को हाथ देकर सांत्वना देने का प्रयास किया। मैदान पर उपस्थित सभी दर्शकों का खड़े होकर तालियां बजाना एलियट की महानता को प्रदर्शित करने के लिए काफी था।