#4 इशान किशन
इशान किशन आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी काबिलियत के बल पर बड़ा नाम कमाया है। हालांकि किशन का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, इशान ने 2019 के आईपीएल में 7 मैचों में 101 रन ही बनाए थे लेकिन उनकी खेलने की क्षमता और गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की काबिलियत को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग ऑप्शन हो सकते हैं।
#3 सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की खेलने की क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब तक उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 2011 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया। लेकिन एक बार फिर जब मुंबई इंडियंस ने खरीदा, तो वह 2018 के सीजन में टीम की ओर से 512 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यादव ने अपने आईपीएल करियर में 85 मैचों में 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1548 रन बनाए हैं और वह एक बार फिर से इस टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।