Most Catches in T20I: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शानदार आयोजन जारी है। टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक मैच फैंस को देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने रोहित शर्मा ने मैच में बल्ले से तूफानी 92 रन की पारी खेली। हालांकि मैच में रोहित शर्मा ने फील्डिंग में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मैच में एक मैच पकड़ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 फील्डरों की लिस्ट में जगह बना ली। ऐसे में आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।
T20I में टॉप 5 सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
5. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 157 मैच खेले हैं। इन मुकाबलो में उन्होंने 65 कैच पकड़े हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में पांचवें सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं।
4. जॉर्ज डॉकरेल (आयरलैंड)
आयरलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 139 मैच खेले हैं। इन मैचों में डॉकरेल ने कुल 65 कैच पकड़े हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं।
3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कमाल की फील्डिंग के लिए भी पूरे दुनिया में मशहूर थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 122 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इस दौरान गुप्टिल ने 68 कैच पकड़े हैं।
2. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी मैदान पर हमेशा किसी न किसी तरह से अहम रोल निभाते नजर आते हैं। फील्डिंग में भी नबी ने कमाल किया है। नबी ने अब तक अपने करियर में कुल 128 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 69 कैच पकड़े हैं।
1. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर अपने हैरतअंगेज फील्डिंग के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने फील्ड पर अपने करियर में अब तक कई हैरतअंगेज कैच पकड़े हैं। मिलर ने अब तक कुल 123 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 79 कैच पकड़े हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं।