वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच प्राप्त करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

KR Beda
Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 का का इंतजार ख़त्म हो चुका है, जिसका पहला मैच आज दोपहर 3:00 बजे से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। वनडे क्रिकेट की शुरू होने के 4 साल बाद पहला विश्व कप का आयोजन किया गया था। अब तक इसके 11 संस्करण हो चुके है और 12वें संकरण की शुरुआत हुई गुरुवार से हुई है।

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है। इंग्लैंड अब तक 4 बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है और पांचवीं बार वो इसकी मेजबानी कर रहा है। जबकि एक बार भी वो इस ख़िताब को अपने नाम नहीं कर पायी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।

क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही कोई टीम मैच जीत पाती है। उस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा जाता है। आइये देखते है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच ख़िताब हासिल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़ो पर। वैसे तो विश्व कप में 6 खिलाड़ियों ने 5 बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया है, लेकिन हम उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे जिसने कम मैचों में यह कारनामा किया है।

#5 मार्क वॉ ( 22 मैच, 5 मैन ऑफ द मैच):

Mark Waugh was one of Australia's finest ODI batsmen ever

कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में इतना अच्छा नहीं कर पाते है जितना वो अपने बाकी करियर में करते है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ इनमें से अपवाद है। 1992 में वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के बल्लेबाज मार्क वॉ अब तक 5 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं।

मार्क वॉ ने अपना पहला मैन ऑफ द मैच 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता था, इस मैच में उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके लिए 1996 का वर्ल्ड कप सीजन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 80 से ज्यादा के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए।

मार्क वॉ ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 22 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.84 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1004 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट भी झटके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 ग्राहम गूच ( 21 मैच, 5 मैन ऑफ द मैच ):

Graham Gooch was an exceptional captain for England

मार्क वॉ की तरह ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने भी अपने बाकी वनडे करियर के मुकाबले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के दायें हाथ के बल्लेबाज ग्राहम गूच अपने करियर में 1979, 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे।

उन्होंने अपने पांचों मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 1979 और 1987 में ही अर्जित किये। दक्षिण अफ्रीका के विवादास्पद दौरे में इंग्लैंड की कप्तानी के बाद उन पर 3 साल का बैन लगा दिया गया था, जिसके कारण ग्राहम गूच ने 1983 वर्ल्ड कप नहीं खेला।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 44.85 की औसत से 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 897 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने नाम किया।

#3 लांस क्लूजनर ( 14 मैच, 5 मैन ऑफ द मैच ):

Aust v Sth Afr. X.jpg

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लांस क्लूजनर ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू 1999 में भारतीय टीम के सामने किया। ग्राहम गूच ने अपने करियर में 1999 और 2003 के 2 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने 5 बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार अपने नाम किये।

लांस क्लूजनर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 14 मैच खेले, जिनकी 11 पारियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 की औसत से 372 रन बनाए, इस दौरान वो 8 बार नॉटआउट रहे। लांस क्लूजनर ने इस दौरान 121.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक भी लगाए।

गेंदबाजी में लांस क्लूजनर ने अपनी टीम के लिए 100.5 ओवर डाले, जिसमें वो 487 रन देकर 22 विकेट लेने में कामयाब हुए, इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 22.14 का और इकॉनमी रेट 4.83 का रहा।

#2 ग्लेन मैक्ग्रा ( 39 मैच, 6 मैन ऑफ द मैच ):

Glenn McGrath of Australia

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं, वर्ल्ड कप में बतौर गेंदबाज उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 1996, 1999, 2003 और 2007 के 4 वर्ल्ड कप खेले, जिसमें 6 बार वो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया के इस दायें हाथ के गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में 39 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 325.5 ओवर में 1292 रन देकर 71 विकेट लिए, जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 18.20 का रहा और इकॉनमी रेट 3.97 का रहा। ग्लेन मैक्ग्रा ने नामीबिया के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट लिए जो कि उनका बेस्ट प्रदर्शन है, इस मैच में वर्ल्ड कप में उन्हे अपना पहला मैन ऑफ द मैच मिला।

ग्लेन मैक्ग्रा 1999 में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार और 2003 में नामीबिया मैन ऑफ द मैच रहे। बाकी तीनों मैन ऑफ द मैच पुरस्कार उन्होंने 2007 में अपने नाम किये।

#1 सचिन तेंदुलकर ( 45 मैच, 9 मैन ऑफ द मैच ):

India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 6 विश्व कप खेले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 35 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर 45 मैच खेल चुके है, जिनकी 44 पारियों में उन्होंने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।

वर्ल्ड कप में सचिन ने कुल 9 मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार हासिल किये। उन्होंने 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेल वर्ल्ड कप में अपना पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया। सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप 2003 का सीजन शानदार रहा, इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 673 रन बनाए और 3 बार मैन ऑफ द मैच ख़िताब अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications