वर्ल्ड कप 2019 का का इंतजार ख़त्म हो चुका है, जिसका पहला मैच आज दोपहर 3:00 बजे से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। वनडे क्रिकेट की शुरू होने के 4 साल बाद पहला विश्व कप का आयोजन किया गया था। अब तक इसके 11 संस्करण हो चुके है और 12वें संकरण की शुरुआत हुई गुरुवार से हुई है।
वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है। इंग्लैंड अब तक 4 बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है और पांचवीं बार वो इसकी मेजबानी कर रहा है। जबकि एक बार भी वो इस ख़िताब को अपने नाम नहीं कर पायी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।
क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही कोई टीम मैच जीत पाती है। उस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा जाता है। आइये देखते है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच ख़िताब हासिल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़ो पर। वैसे तो विश्व कप में 6 खिलाड़ियों ने 5 बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया है, लेकिन हम उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे जिसने कम मैचों में यह कारनामा किया है।
#5 मार्क वॉ ( 22 मैच, 5 मैन ऑफ द मैच):
कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में इतना अच्छा नहीं कर पाते है जितना वो अपने बाकी करियर में करते है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ इनमें से अपवाद है। 1992 में वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के बल्लेबाज मार्क वॉ अब तक 5 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं।
मार्क वॉ ने अपना पहला मैन ऑफ द मैच 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता था, इस मैच में उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके लिए 1996 का वर्ल्ड कप सीजन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 80 से ज्यादा के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए।
मार्क वॉ ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 22 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.84 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1004 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट भी झटके।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।