#3 लांस क्लूजनर ( 14 मैच, 5 मैन ऑफ द मैच ):
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लांस क्लूजनर ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू 1999 में भारतीय टीम के सामने किया। ग्राहम गूच ने अपने करियर में 1999 और 2003 के 2 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने 5 बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार अपने नाम किये।
लांस क्लूजनर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 14 मैच खेले, जिनकी 11 पारियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 की औसत से 372 रन बनाए, इस दौरान वो 8 बार नॉटआउट रहे। लांस क्लूजनर ने इस दौरान 121.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक भी लगाए।
गेंदबाजी में लांस क्लूजनर ने अपनी टीम के लिए 100.5 ओवर डाले, जिसमें वो 487 रन देकर 22 विकेट लेने में कामयाब हुए, इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 22.14 का और इकॉनमी रेट 4.83 का रहा।
Edited by Naveen Sharma