#2 ग्लेन मैक्ग्रा ( 39 मैच, 6 मैन ऑफ द मैच ):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं, वर्ल्ड कप में बतौर गेंदबाज उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 1996, 1999, 2003 और 2007 के 4 वर्ल्ड कप खेले, जिसमें 6 बार वो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया के इस दायें हाथ के गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में 39 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 325.5 ओवर में 1292 रन देकर 71 विकेट लिए, जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 18.20 का रहा और इकॉनमी रेट 3.97 का रहा। ग्लेन मैक्ग्रा ने नामीबिया के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट लिए जो कि उनका बेस्ट प्रदर्शन है, इस मैच में वर्ल्ड कप में उन्हे अपना पहला मैन ऑफ द मैच मिला।
ग्लेन मैक्ग्रा 1999 में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार और 2003 में नामीबिया मैन ऑफ द मैच रहे। बाकी तीनों मैन ऑफ द मैच पुरस्कार उन्होंने 2007 में अपने नाम किये।