वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच प्राप्त करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

KR Beda
Enter caption

#1 सचिन तेंदुलकर ( 45 मैच, 9 मैन ऑफ द मैच ):

India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 6 विश्व कप खेले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 35 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर 45 मैच खेल चुके है, जिनकी 44 पारियों में उन्होंने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।

वर्ल्ड कप में सचिन ने कुल 9 मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार हासिल किये। उन्होंने 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेल वर्ल्ड कप में अपना पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया। सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप 2003 का सीजन शानदार रहा, इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 673 रन बनाए और 3 बार मैन ऑफ द मैच ख़िताब अपने नाम किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now