#4 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। मलिंगा ने अभी तक आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए है। जबकि साल 2013 में मुंबई को चैंपियन बनाने में मलिंगा का अहम रोल था। उन्होंने उस सीजन में 17 मैचों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 7.16 के इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट झटके थे। जिसने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#3 मिचेल जॉनसन
इस लिस्ट में तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे मिचेल जॉनसन का, जिन्होंने 2013 के सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था और पूरे सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से 17 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। मिचेल जॉनसन ने अपने शुरुआती सीजन में ही 7.17 के इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे और साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 108 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 39 रन भी बनाए थे और अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था।