#2 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने एक कप्तान के रूप में आईपीएल में जितनी सफलता हासिल की है, उसे देखते हुए यह बात भी सुनने को मिली थी कि भारतीय टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे देनी चाहिए। क्योंकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का चैंपियन बनाया और पहली बार जब उनके हाथ में कप्तानी आई, तो उन्होंने साल 2013 में बल्ले से अहम योगदान भी दिया। उस सीजन में रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 538 रन बनाए थे।
#1 किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का चैंपियन बनाने में वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 148 मैचों में 2755 रन बनाने के साथ ही 56 विकेट भी झटके हैं। जबकि आईपीएल 2019 में भी किरोन पोलार्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में 18 मैचों में 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 420 रन बनाए थे, तो इतने ही मैचों में 10 विकेट भी अपने नाम किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।