#3 पहली पारी में सबसे कम स्कोर
2017 में दिल्ली का मुकाबला मोहाली के मैदान किंग्स इलेवन पंजाब से था। पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सैमसन और बिलिंग्स दोनों ओपनर्स समेत श्रेयस अय्यर को भी संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम मात्र 67 रन पर ऑल आउट हो गयी। पंजाब ने यह मैच 10 विकेट से जीता।
#2 एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट
आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम है। उन्होंने यह रिकॉर्ड 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम किया था। मॉरिस ने मात्र 9 गेंदों में 422.22 के स्ट्राइक रेट 38 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
#1 एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने यह उपलब्धि 2018 में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की थी। पंत ने मात्र 63 गेंदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे।