रोहित शर्मा के 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड जो विराट कोहली अपने करियर में कभी नहीं तोड़ पाएंगे

Neeraj
India v Netherlands - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान

Rohit Sharma and Virat Kohli Records: वर्तमान के अगर सबसे खतरनाक और दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बात होगी, तो उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर होगा। भारत (Indian Cricket Team) के इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियो का लोहा विश्व की हर टीम मानती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का डेब्यू विराट कोहली से पहले हुआ था। हालांकि, कामयाबी किंग कोहली को पहले मिली थी। हिटमैन 2013 में ओपनर बल्लेबाज बनने के बाद सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू हुए थे। विराट कोहली अभी भी रन बनाने के मामले में रोहित से काफी आगे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह रोहित के 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने करियर में कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

रोहित शर्मा के इन 5 रिकॉर्ड को विराट कोहली अपने करियर में कभी नहीं तोड़ पाएंगे

5. वनडे में सबसे बड़ी पारी

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने 264 रन की पारी खेली थी। वहीं, वनडे क्रिकेट में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे।

4. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले दिनों भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। वह भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान हैं। विराट कोहली का नाम इस रिकॉर्ड में शामिल ही नहीं है। दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

3. एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक

Sri Lanka v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty

एक बड़े खिलाड़ी की पहचान तभी होती है, जब वह बड़े टूर्नामेंट्स में अपनी टीम के लिए लगातार रन बनता है। एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक जड़े थे।

2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जायदा छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। दाएं हाथ का स्टार बल्लेबाज तीनों प्रारूपों को मिलाकर 483 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 620 छक्के लगाए हैं। वही कोहली अब तक 301 छक्के लगा पाए हैं।

1. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से पांच शतक निकले। विराट कोहली की बात करें तो वह इस फॉर्मेट में एक ही शतक लगा पाए। दोनों बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में कोहली अब इस रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now