Slowest fifty for India in T20 WC: टी20 फॉर्मेट को तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन कई बार इसमें बल्लेबाजों को मुश्किल पिच या स्थिति के कारण काफी धीमी बल्लेबाजी भी करनी पड़ती है, जिसकी वजह से उनके नाम अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का रहा, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में यूएसए के खिलाफ शुरुआत में जल्दी विकेट गिर जाने और मुश्किल पिच की वजह से काफी संभलकर बल्लेबाजी की और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक बनाया।
सूर्यकुमार यादव का नाबाद अर्धशतक भारत की जीत में काम आया लेकिन वह टीम की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक बनाया।
इन 5 बल्लेबाजों ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा है
5. गौतम गंभीर (44 गेंद) बनाम बांग्लादेश, 2009
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं। 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 46 गेंद में 50 रन बनाए थे और इस दौरान 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
4. रोहित शर्मा (44 गेंद) बनाम आयरलैंड, 2009
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारत की 8 विकेट से जीत में अहम भूमिका अदा की थी। इस दौरान रोहित ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और गौतम गंभीर की बराबरी की थी।
3. रोहित शर्मा (44 गेंद) बनाम वेस्टइंडीज, 2014
इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दो बार शामिल है। उन्होंने 2009 के बाद 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी 44 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। रोहित ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी लेकिन इस दौरान 44 गेंदों में अर्धशतक बनाकर गंभीर की बराबरी की थी।
2. विराट कोहली (45 गेंद) बनाम पाकिस्तान, 2021
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है। कोहली का नाम इस अनचाही लिस्ट में 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दर्ज हुआ था, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 151/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत की पारी में कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया था और इस दौरान 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
1. सूर्यकुमार यादव (49 गेंद) बनाम यूएसए, 2024
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव के नाम भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ 111 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में खो दिए थे और टीम मुश्किल में थी।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने अपने नेचुरल गेम के विपरीत खेला और शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने 49 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए और भारत के लिए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।