Top 5 successful run chase at Lord's in test: लॉर्ड्स में जारी इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट में अब दो दिन का खेल शेष रह गया है। पहले तीन में दोनों टीमों के बीच मामला बराबरी का रहा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जवाब में भारतीय पारी ही इतने ही स्कोर पर सिमट गई। अब चौथे दिन इंग्लैंड 2/0 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाएगा। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वो जल्द से जल्द अंग्रेज बल्लेबाजों को निपटाए ताकि उसे चौथी पारी में बहुत बड़े लक्ष्य का पीछा ना करना पड़े।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में हुए अब तक के टॉप 5 सफल रन चेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मैदान पर भारत के द्वारा सफलपूर्वक चेज किया गया टारगेट 136 रन का है, जो उसने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
5. 216 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1965
लॉर्ड्स में चौथी पारी में सबसे बड़े रन चेज के मामले में पांचवें स्थान पर इंग्लैंड का कब्जा है। 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने 216 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 175 और दूसरी में 347 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 307 और दूसरी में 218/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
4. 277 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 2022
इस लिस्ट में शामिल चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य भी इंग्लैंड के द्वारा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चेज किया गया था। 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में ही खेला गया था। इसमें न्यूजीलैंड पहली पारी में 132 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 141 रन बनाकर 9 रन की बढ़त हासिल की थी। अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और 277 का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने जो रूट के नाबाद शतक की मदद से 279/5 का स्कोर बनाया और शानदार जीत दर्ज की।
3. 282 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
डब्ल्यूटीसी के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 212 से दक्षिण अफ्रीका 138 रन बनाकर 74 रनों से पीछे हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को 282 का टारगेट मिला, जो उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रोटियाज के लिए एडेन मार्करम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की पारी खेली।
2. 282 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 2004
न्यूजीलैंड की मेजबानी करते हुए इंग्लैंड ने पहले ही टेस्ट में 282 का लक्ष्य हासिल किया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 386 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड ने 441 रन बनाकर 55 रनों की लीड प्राप्त की थी। इसके बाद, कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 336 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 282 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उसने 282/3 का स्कोर बनाकर बेहतरीन अंदाज में न्यूजीलैंड को पटखनी दी।
1. 342 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1984
लॉर्ड्स में सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 41 साल पहले खेले गए मैच में 9 विकेट से हराया था। मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 286 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 300/9 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 342 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 344/1 का स्कोर बनाया। गॉर्डन ग्रीनिज ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ते हुए 214 रनों की नाबाद पारी खेली।