टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल रन चेज, भारत ने भी एक बार किया बड़ा कारनामा

Top 5 Run Chase Test, Sunil Gavaskar, Test Record
सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ (Photo Credit: X)

Top 5 successful run chase in test cricket: इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन टेस्ट का आज आखिरी दिन है, जहां इंग्लिश टीम को मैच में जीत हासिल करने के लिए कुछ ऐसा करना होगा जो अभी तक नहीं हुआ है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी की और 427/6 का स्कोर बनाया। इस तरह अपनी पहली पारी की बढ़त को मिलाकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए चौथे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 72 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उसे पांचवें दिन डटकर बल्लेबाजी करनी होगी और अगर उसने रन चेज कर लिया तो एक नया ही रिकॉर्ड बन जाएगा।

Ad

फैंस के मन में भी यह जानने की इच्छा होगी कि अभी तक टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 सफल रन चेज कौन से हैं और किन टीमों ने कारनामे को अंजाम दिया है। इस आर्टिकल में हम इसका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

5. 395 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021

चटगांव में खेले गए इस टेस्ट में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 259 रन ही बना पाई थी और 171 रनों से पिछड़ गई थी। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 223/8 के स्कोर स्कोर पर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 395 का मुश्किल लक्ष्य रखा था लेकिन कैरेबियाई टीम ने काइल मेयर्स की 210* रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट शेष रहते सफलतापूर्वक टारगेट हासिल कर लिया था।

4. 404 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948

लीड्स में हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की थी और टेस्ट इतिहास में सफलतापूर्वक 400 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई थी। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 458 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 365/8 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी की 38 रनों की मदद से 404 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने आर्थर मॉरिस के 182 और कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाबाद 173 रनों की मदद से 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।

3. 403 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1976

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर 359 के जवाब में भारत 228 रन ही बना पाया था और 131 रनों से पिछड़ गया था। वेस्टइंडीज ने बढ़त और अपनी दूसरी पारी के स्कोर 271/6 की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 403 का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने गुंडप्पा विश्वनाथ और सुनील गावस्कर की शतकीय पारियों की मदद से 406/4 का स्कोर बनाकर आसानी से हासिल कर लिया था।

2. 414 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008

ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक यादगार जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 375 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 281 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। अपनी दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 319 रन बनाकर 414 का टारगेट रखा, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान ग्रीम स्मिथ और एबी डीविलियर्स की शानदार शतकीय पारियों के दम पर हासिल करते हुए एक बेहतरीन रन चेज को अंजाम दिया था।

1. 418 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में किया था। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों ने ही 240 का स्कोर बनाया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 417 रन बनाकर जीत के लिए 418 का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन की जोड़ी ने शतक जड़े और फिर लोअर ऑर्डर से ओमारी बैंक्स और वासबर्ट ड्रेक्स ने भी अहम योगदान देकर वेस्टइंडीज को 3 विकेट से जीत दिला दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications